Info Post
➡️ कितना सत्य है ना.....?

👏 भक्ति जब भोजन में प्रवेश करती है,
🍲 भोजन " प्रसाद "बन जाता है.।

👏 भक्ति जब भूख में प्रवेश करती है,
🐚 भूख " व्रत " बन जाती है.।

👏 भक्ति जब पानी में प्रवेश करती है,
🍮 पानी " चरणामृत " बन जाता है.।

👏 भक्ति जब सफर में प्रवेश करती है,
🚴 सफर " तीर्थयात्रा " बन जाता है.।

👏 भक्ति जब संगीत में प्रवेश करती है,
🎸 संगीत " कीर्तन " बन जाता है.।

👏 भक्ति जब घर में प्रवेश करती है,
🏡 घर " मन्दिर " बन जाता है.।

👏 भक्ति जब कार्य में प्रवेश करती है,
🙏 कार्य " कर्म " बन जाता है.।

👏 भक्ति जब क्रिया में प्रवेश करती है,
🏃🏻 क्रिया "सेवा " बन जाती है.। 

और...
👏 भक्ति जब व्यक्ति में प्रवेश करती है,
🚶🏻 व्यक्ति " मानव " बन जाता है..।

🙏🙏🙏🙏🙏

0 comments:

Post a Comment

:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.